रुद्रपुर: नगर निगम में उपनेता व वार्ड नंबर 21 से पार्षद अमित मिश्रा का 15 जनवरी की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में पार्षद की मां ने पुलिस को तहरीर सौंपी है. मामले में पुलिस कई टीम बनाकर उत्तर प्रदेश में डेरा डाले हुए है.
जानकारी के अनुसार 15 जनवरी की रात नगर निगम रुद्रपुर के पार्षद अमित मिश्रा को उन्हीं के दफ्तर से अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया. पीड़िता की मां द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी गयी है. पुलिस ने मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. तहरीर में कहा गया है कि उनका बेटा 15 जनवरी को अपने कार्यालय रामपुर रोड़ डिग्री कालेज में बैठा था. इसी बीच उन्होंने घर फोन कर कहा था कि मोबाइल की बैटरी खत्म होने वाली है और कुछ देर में घर लौटेंगे. इससे पहले वह किराए के पैसे लेने जा रहे हैं.
जब पार्षद देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया. देर रात्रि में उन्हें एक फोन कॉल आया जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने अमित मिश्रा को उनके पास होने की बात कही और छुड़ाने के एवज में 20 लाख रुपये देने की मांग की. साथ ही घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को मौखिक सूचना दी गई. देर शाम पीड़ित की मां द्वारा कोतवाली पुलिस में घटना की तहरीर दी.
यह भी पढ़ेंः एक्शन का डर: एकाएक प्रकट हुए गायब डॉक्टर, ज्वाइनिंग के लिए लगाई हाजिरी
जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कई टीमों का गठन कर पार्षद की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस घटना को प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़कर देख रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं मामले में पीड़ित परिवार और पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.