काशीपुर: पूरे देश मेंं कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में हमारे डॉक्टर्स, पुलिस और पर्यावरण मित्र फ्रंट लाइन में खड़े हैं. देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जा रहा है. इसके तहत काशीपुर के नगर निगम परिसर में नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों को राहत सामग्री किट का वितरण कर उनका सम्मान किया गया. इस दौरान महापौर तथा नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त मौजूद रहे.
नगर निगम काशीपुर की महापौर ऊषा चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर नगर को साफ सुथरा रखने वाले सफाई कर्मियों ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में अहम भूमिका निभाई है. नगर निगम की तरफ से श्रावंथी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से इन सभी स्वच्छता कर्मियों को राहत सामग्री किट प्रदान कर इनका सम्मान किया गया.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: थानाध्यक्ष ने बुजुर्ग को हॉस्पिटल ले जाकर कराया इलाज
इस अवसर पर महापौर सहित अन्य लोगों ने कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा में कोरोना वॉरियर्स का बहुत बड़ा योगदान है.