काशीपुर: रोटरी इनरव्हील क्लब द्वारा 1500 किलोमीटर की राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा की शुरुआत की गई है. जिसके तहत रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर, इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर व रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट के संयुक्त तत्वावधान में काशीपुर में पैदल मार्च कर कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा रैली निकाली गयी. रैली में स्कूली बच्चों के साथ साथ डॉक्टर्स, रोटेरियन और इनरव्हील क्लब के सदस्यों और पदाधिकारियों ने भाग लिया.
राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान से शुरू होकर चीमा चौराहा, कटोराताल रोड, माता मंदिर रोड, रतन सिनेमा रोड, पोस्ट ऑफिस रोड से होते हुए नगर निगम में आकर समाप्त हुई. उसके बाद नगर निगम सभागार में कोविड टीकाकरण जागरूकता सभा का आयोजन किया गया. इससे पूर्व जागरूकता यात्रा में बैनर्स, पोस्टरों व स्लोगन के माध्यम से कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियां दूर करने के मकसद से आम जनता को जागरूक किया गया.
यह जागरूकता यात्रा बीते रोज कानपुर से इटावा, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, बदायूं, बिसौली, रामपुर होते हुए दोपहर बाद काशीपुर पहुंची. जिसके बाद यह जागरूकता यात्रा रामनगर, हल्द्वानी, रुद्रपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव होते हुए आगामी रविवार को वापस कानपुर पहुंचेगी.
पढ़ें- पराक्रम दिवस पर देश को सैन्य धाम का तोहफा, PM मोदी के सपने का CM त्रिवेंद्र ने किया शिलान्यास
इस दौरान रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडल अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना राष्ट्रीय टीकाकरण जागरूकता यात्रा में 4 हजार रोटेरियन और 1 हजार इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने प्रतिभाग किया है. उन्होंने इस रैली के माध्यम से सभी ने संकल्प लिया है कि कोरोना के टीकाकरण के मद्देनजर आम लोगों में जागरूकता फैलाई जाए और आम लोगों में इस टीकाकरण के खिलाफ फैली भ्रांतियों को दूर किया जाए.