रुद्रपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस संदिग्धों के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. रुद्रपुर में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मिला है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को किच्छा क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा है. इसके साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
कल देर रात रुद्रपुर में एक कोरोना संदिग्ध मरीज मिलने से हडकंप मचा गया. सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक का परीक्षण किया. जिसके बाद आज उसे किच्छा क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाया गया, जबकि परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि दो दिन पहले एक युवक चेन्नई से चुपचाप बिना किसी स्वास्थ्य परीक्षण के अपने घर आया हुआ है. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संदिग्ध के घर पहुंची. जिसके बाद डॉक्टर ने उसे किच्छा क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया.
ये भी पढ़े: 25 हजार मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट, सरकार से मदद की आस
सीएमओ शैलजा भट्ट ने बताया कि सूचना मिलने पर डाक्टर्स की टीम ने युवक का परीक्षण किया गया था, लेकिन युवक में कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं पाया गया है. ऐसे में एहतियात के तौर पर युवक को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके साथ ही परिवार के सदस्यों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.