रुद्रपुर: जिले में कोरोना संदिग्ध की मौत का मामला सामने आया है. जिले में कोरोना संक्रमित की मौत का यह पहला मामला है. जिला अस्पताल में लगाई गई ट्रू नाट मशीन में मृतक का सैंपल पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक का दूबारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.
बता दें कि, जिले में एक कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा द्वारा जिला अस्पताल में लगाई गई ट्रू नाट मशीन की टेस्टिंग में मृतक की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिसके बाद मृतक का सैंपल मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी भेजा गया है. कोरोना संदिग्ध आवास विकास शिव शक्ति कॉलोनी का रहने वाला था और कुछ समय पहले दिल्ली से लौटा था.
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने शख्स को घर में ही होम क्वारंटाइन किया था. लेकिन, कल देर रात अचानक तबीयत खराब होने के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद जिला अस्पताल में मृतक का कोरोना टेस्ट किया गया तो उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें- लीसा से लोगों को मिलेगा रोजगार, बोर होल तकनीक से आसान हुई राह
वहीं सीएमओ शैलजा भट्ट ने बताया कि जिला अस्पताल में लगाई गई यूनिट में मृतक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसका दोबारा सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा जा रहा है.