बाजपुर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केलाखेड़ा में तैनात संविदाकर्मी में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सोमवार तक बंद करने का अधिकारियों ने आदेश दिया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है.
संविदाकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने की के बाद, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बंद करने के आदेश दिए गए. वहीं, आदेश के बावजूद स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य मार्ग को बंद नहीं किया गया है और न दीवार पर कोई भी नोटिस चस्पा किया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: प्रदेश में 3,093 कोरोना संक्रमित, अब तक 42 मरीजों की मौत
आलम यह है कि घनी आबादी क्षेत्र के बीचों-बीच बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बच्चे और जानवर घूम रहे हैं. जिससे बच्चों के अस्पताल में जाने और कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. जिसकी तरफ किसी भी अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है.