रुद्रपुर: जिले में पांच और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा अब 48 हो गया है. संक्रमित मरीज पिछले दिनों मुंबई और फिरोजाबाद से लौटे थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कल सभी के सैंपल लेते हुए जांच के लिए भेजे थे. जिनमें से आज पांचों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. इन पांच मरीजों में एक पांच साल का बच्चा भी शामिल है.
बता दें कि, जिले में सोमवार को 5 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 हो गई है. जिसमें 7 लोग ठीक भी हो चुके हैं. दरअसल, संक्रमित मरीजों में 4 लोग मुंबई से लौटे थे. जबकि, 5 साल का एक बच्चा फिरोजाबाद से लौटा था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 लोगों को पंतनगर में क्वारंटाइन किया गया था.
जबकि, बच्चे को काशीपुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने सभी के सैंपल हल्द्वानी सुशीला तिवारी जांच के लिए भेजा था. जिसमें आज सबकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. वहीं तीन संक्रमित मरीज पिथौरागढ़, एक मरीज खटीमा और एक काशीपुर का रहने वाला है.
पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना के 317 संक्रमित, 58 स्वस्थ
वहीं एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि जिले में 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें 4 लोग मुंबई से लौटे थे. जबकि, 5 साल का बच्चा फिरोजाबाद से लौटा था. इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 48 हो गई है. जबकि 7 लोग ठीक भी हो चुके हैं.