सितारगंज: केंद्रीय कारागार में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब आजीवन सजायाफ्ता कैदी ने अपनी सेल के ही टॉयलेट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परगना मजिस्ट्रेट तथा कोतवाली प्रभारी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
जेल अधीक्षक दधिराम मौर्य ने बताया कि नानकमत्ता के देवकली ठेरा निवासी सूरत सिंह उर्फ सूरी हत्या के एक मामले में आजीवन सजायाफ्ता कैदी था. जिसे मई 2019 में हरिद्वार से केंद्रीय कारागार सितारगंज में शिफ्ट किया गया था. जेल अधीक्षक के अनुसार सूरत सिंह का शव उसकी कोठरी के टॉयलेट की छत से लटका मिला.
ये भी पढ़ें: 5 दिनों के भीतर कोरोना के 120 नए मामले आए सामने, कंटेनमेंट जोन घोषित
बताया जा रहा है कि उसने पजामा के नाड़े से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर परगना मजिस्ट्रेट विवेक प्रकाश और कोतवाल सलाहउ्दीन ने पुलिस टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है.