सितारगंज: लंबे समय से अवरुद्ध विकास कार्यों व किए गए कार्यों का भुगतान न होने से नाराज ठेकेदारों ने धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया. उन्होंने नगरपालिका बोर्ड और रजिस्टर्ड ठेकेदारों द्वारा किये गए कार्यों का भुगतान समय पर न होने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने शासन-प्रशासन से जल्द भुगतान करने की मांग की है.
ठेकेदारों का कहना है कि समय से भुगतान करने से विकास कार्य जल्दी पूरे होंगे. उन्होंने मांग की है कि भुगतान तत्काल किया जाये ताकि अन्य रुके हुए विकास कार्य जल्द पूर्ण किये जा सकें. राजीव गांधी आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों का कार्य पूर्ण हो गया है उन जरूरतमंदों का भुगतान भी तत्काल करने की मांग की.
पढ़ें-CM के पेयजल पंपिंग योजना के उद्घाटन कार्यक्रम पर उठे सवाल, ग्रामीणों ने बताया छलावा
ठेकेदारों ने जिले में तैनात अपर जिलाधिकारी के तत्काल स्थानांतरण की मांग की है. नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा किये गए कार्य और वर्तमान में चल रहे कार्यों की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की. साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा नगर पालिका के कर्मचारियों पर अनावश्यक दवाब बनाए जाने की निंदा की. नगरपालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने कहा कि जल्द ही सभी मांगें नहीं मानी गईं तो वे उग्र आंदोलन को विवश होंगे.