खटीमा: ऊधम सिंह नगर के सीमांत तहसील क्षेत्र खटीमा में विकास प्राधिकरण बनाए जाने के बाद से बिना नक्शा पास कराए किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं कराया जा सकता है. कंचनपुरी पचपेड़ा क्षेत्र में राजेंद्र पाल द्वारा बिना नक्शा पास कराए बनाए जा रहे मकान को विकास प्राधिकरण द्वारा काम रुकवाकर सीज कर दिया गया. कार्रवाई के बावजूद पुनः बिना नक्शा पास कराए दबंग मकान मालिक ने काम शुरू करा दिया. अब एसडीएम ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
खटीमा विकास खंड के कंचनपुरी पचपेड़ा क्षेत्र में राजेंद्र पाल द्वारा बिना नक्शा पास करवाये किये जा रहे मकान निर्माण को खटीमा विकास प्राधिकरण द्वारा सीलिंग की कार्रवाई करते हुए मकान सीज कर दिया गया था. परंतु अब इसे प्रशासन की लापरवाही कहिये या मकान मालिक की दबंगई द्वारा सीज हो चुके मकान में भी निर्माण कार्य फिर से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बौद्ध मठ में छात्रों से मारपीट: बच्चों का हाल जानने पहुंचीं बाल आयोग की अध्यक्ष, प्रबंधन को लगाई फटकार
वहीं मकान स्वामी द्वारा कानून को ठेंगा दिखाते हुए सील हुये मकान पर काम कराए जाने पर खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने मकान स्वामी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अब देखना यह होगा कि ऐसे अवैध निर्माण कार्यों पर प्रशासन शिकंजा कसने में कामयाब हो पाता है, या मकान मालिकों की दबंगई जारी रहती है.