ETV Bharat / state

SDM ने शहरी विकास मंत्री के आदेश को किया दरकिनार, नहीं शुरू हुआ तहसील में शौचालय निर्माण - शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक

काशीपुर तहसील में हर रोज बड़ी तादाद में फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं लेकिन यहां शौचालय की स्थिति पिछले काफी समय से बदतर है. इसके चलते आने वाले फरियादियों के साथ परिसर में बैठने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Kashipur Latest News
Kashipur Latest News
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 9:04 PM IST

काशीपुर: तहसील काशीपुर में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिश के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. मंत्री के आदेश पर भी तहसील परिसर में शौचालय निर्माण नहीं शुरू हुआ है. काशीपुर तहसील का जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के निरीक्षण के बाद 4 फरवरी को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी तहसील पहुंचे थे.

इस दौरान अधिवक्ताओं ने शौचालय निर्माण की मांग उठायी थी. अधिवक्ताओं की शौचालय निर्माण की मांग पर शहरी विकास मंत्री ने एसडीएम काशीपुर गौरव कुमार को नगर निगम की ओर से अगले दिन से ही शौचालय निर्माण शुरू करने के निर्देश दिये थे. लेकिन कैबिनेट मंत्री के दिए गए निर्देशों को एसडीएम काशीपुर ने ठेंगे पर रख दिया.

ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के कहने के बाद भी 12 दिन बाद भी शौचालय निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया है. बता दें, तहसील परिसर में वर्षों पूर्व शौचालय निर्माण कराया गया था, जो देखरेख और साफ-सफाई न होने के कारण बेहद खबरा स्थिति में है.

पढ़ें- सीमित महाकुंभ पर बिफरे संत, बोले- सरकार की इच्छाशक्ति नहीं

शौचालय निर्माण को लेकर मंत्री ने एसडीएम से जानकारी ली तो उन्होंने लोनिवि से रुपये अवमुक्त होने के बाद निर्माण कार्य कराने की बात कही है. मंत्री ने नगर निगम को अगले ही दिन से चार-पांच शौचालयों का निर्माण करने के निर्देश दिये थे. सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल ने बताया कि तहसील परिसर में शौचालय निर्माण के लिये इस्टीमेट तैयार हो चुका है, जल्दी ही काम शुरू करा दिया जाएगा.

काशीपुर: तहसील काशीपुर में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिश के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. मंत्री के आदेश पर भी तहसील परिसर में शौचालय निर्माण नहीं शुरू हुआ है. काशीपुर तहसील का जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के निरीक्षण के बाद 4 फरवरी को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी तहसील पहुंचे थे.

इस दौरान अधिवक्ताओं ने शौचालय निर्माण की मांग उठायी थी. अधिवक्ताओं की शौचालय निर्माण की मांग पर शहरी विकास मंत्री ने एसडीएम काशीपुर गौरव कुमार को नगर निगम की ओर से अगले दिन से ही शौचालय निर्माण शुरू करने के निर्देश दिये थे. लेकिन कैबिनेट मंत्री के दिए गए निर्देशों को एसडीएम काशीपुर ने ठेंगे पर रख दिया.

ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के कहने के बाद भी 12 दिन बाद भी शौचालय निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया है. बता दें, तहसील परिसर में वर्षों पूर्व शौचालय निर्माण कराया गया था, जो देखरेख और साफ-सफाई न होने के कारण बेहद खबरा स्थिति में है.

पढ़ें- सीमित महाकुंभ पर बिफरे संत, बोले- सरकार की इच्छाशक्ति नहीं

शौचालय निर्माण को लेकर मंत्री ने एसडीएम से जानकारी ली तो उन्होंने लोनिवि से रुपये अवमुक्त होने के बाद निर्माण कार्य कराने की बात कही है. मंत्री ने नगर निगम को अगले ही दिन से चार-पांच शौचालयों का निर्माण करने के निर्देश दिये थे. सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल ने बताया कि तहसील परिसर में शौचालय निर्माण के लिये इस्टीमेट तैयार हो चुका है, जल्दी ही काम शुरू करा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.