खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में सितारगंज कोतवाली की सिडकुल पुलिस चौकी में तैनात सिपाही रोहित गोस्वामी की सोमवार को अचानक तबियत खराब हो गई थी. साथी पुलिसकर्मी तत्काल रोहित को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र ने सीएम तीरथ के फैसले पर उठाया सवाल, पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के मुताबिक सिडकुल पुलिस चौकी में तैनात सिपाही रोहित सुबह सबके साथ अच्छे से बातचीत कर रहा था. इसी बीच रोहित टॉयलेट गया था. काफी देर बात भी जब वो बाहर नहीं आया तो साथी पुलिसकर्मियों ने रोहित का आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद साथी पुलिसकर्मियों ने टॉयलेट का दरवाजा तोड़ दिया और देखा की रोहित बेहोश होकर नीचे पड़ा हुआ था.
पुलिसकर्मी रोहित को तत्काल सितारगंज के निजी हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रोहित के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. विभाग ने रोहित के परिजनों को मामले की सूचना दे दी थी.