रुद्रपुरः कांग्रेस को ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंका सता रही है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी एक बयान में कहा है कि भाजपा ईवीएम से छेड़छाड़ कर सकती है. इसको लेकर खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा स्ट्रांग रूम की देख रेख के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी को ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंका का डर सता रहा है. ऐसे में उनके द्वारा रुद्रपुर बगवाड़ा मंडी में बनाई गई स्ट्रांग रूम के बाहर दिन-रात कार्यकर्ताओं की पहरेदारी में ड्यूटी लगाई गई है. स्ट्रांग रूम के बाहर तीन शिफ्ट में 3 कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है.
9 विधानसभा सीटों की 1488 ईवीएम हैं यहां: उधम सिंह नगर जिले की 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है. इन 9 विधानसभा सीटों की 1488 ईवीएम रुद्रपुर में रखी गई हैं. ईवीएम को थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया है. आश्चर्य की बात ये है कि कांग्रेस पार्टी को इसके बाद भी ईवीएम में गड़बड़ी करने का डर है.
ये भी पढ़ेंः CM धामी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, BJP में गुटबाजी से किया इनकार
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान हो चुका है. उधमसिंह नगर की 9 विधानसभा सीटों की ईवीएम को रुद्रपुर बगवाड़ा मंडी में थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इसके बावजूद कांग्रेस को ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का डर सताने लगा है. कांग्रेस नेता इस बात की आशंका भी जता चुके हैं. वहीं, खटीमा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी द्वारा ईवीएम की सुरक्षा के लिए दिन-रात कार्यकर्ताओं को लगाया गया है.
खटीमा क्षेत्र के युवक अलग-अलग शिफ्ट में स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर देख-रेख में जुटे हैं. देख-रेख में लगे कार्यकर्ताओं ने बताया कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आचार संहिता का जमकर उल्लंघन किया गया था. उन्हें डर है कि कहीं दबाव में आकर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हो सकती है.