मसूरी: झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी को बहुमत मिलने के बाद कांग्रेसियों में खुशी की लहर है. इसे लेकर मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल और कांग्रेस महिला प्रदेश प्रवक्ता जसबीर कौर के नेतृत्व में बडोनी चौक पर एकत्रित हुए और जमकर आतिशबाजी कर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई.
कांग्रेस शहर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, सभासद प्रताप पंवार और कांग्रेस महिला प्रदेश प्रवक्ता जसबीर कौर ने कहा कि झारखंड की जनता ने भाजपा पार्टी को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. देश में हर व्यक्ति महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. किसान आत्महत्या कर रहा है. वहीं, भाजपा सरकार को इससे कुछ लेना देना नहीं है.
नागरिकता संशोधन एक्ट लाकर देश को बांटने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने झारखंड की जनता के साथ अन्याय किया था. आदिवासियों की जमीन छीन ली गई थी. इसका जवाब झारखंड की जनता ने दे दिया है. कहा कि आने वाले समय में भाजपा का देश से सफाया हो जाएगा.
गदरपुर में भी मनाया जश्न
झारखंड के विधानसभा चुनाव परिणाम में सबसे ज्यादा सीट कांग्रेस गठबंधन को मिलते देख पूरे देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी है. इसी के चलते गदरपुर के पूर्व विधायक प्रेमानन्द महाजन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए और गदरपुर के मुख्य चौराहे पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि जनता पर मोदी सरकार ने जो फैसले थोपे हैं, उसे जनता ने सिरे से नकारा है.
इस दौरान यूथ कांग्रेस के कुमाऊं अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी. जनता का ये फैसला मोदी सरकार के लिए चेतावनी भी है कि अगर ऐसे ही फैसले जनता पर थोपे जाएंगे तो वो दिन दूर नहीं जब मोदी सरकार सत्ता से दूर हो जाएगी.