खटीमाः उधम सिंह नगर के खटीमा के नगरीय क्षेत्र में बीते लंबे समय से नगर पालिका की ओर से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है. कूड़े के ढेर से आ रही बदबू के चलते नगरवासियों का जीना दूभर हो गया है. इसी कड़ी में मामले को लेकर कांग्रेसी नगर पालिका पहुंचे. जहां उन्होंने पालिका के अधिशासी अधिकारी को कूड़े के निस्तारण को लेकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही पुरानी तहसील में शहीद स्मारक के लिए आवंटित भूमि पर कूड़ा डाले जाने पर नाराजगी भी जताई.
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर ने बताया कि काफी लंबे समय से नगर पालिका की ओर से नगर से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है. जिससे शहर में जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लगने से बदबू आ रही है. इतना ही नहीं नगर पालिका ने पुरानी तहसील में शहीदों की स्मृति में बनाए जाने वाले शहीद स्मारक के लिए आवंटित भूमि पर भी कूड़ा डाल दिया है, जो उत्तराखंड के शहीदों का अपमान है.
ये भी पढ़ेंः मार्ग बहने से यमुनोत्री हाईवे बंद, लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे आवाजाही
इस मामले में कांग्रेसियों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी धर्मानंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर दो दिन के भीतर कूड़ा उठाने का अल्टीमेटम दिया है. कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिनों में पुरानी तहसील से कूड़ा नहीं उठाया जाता है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता कूड़े के ढेर के आगे धरने पर बैठे जाएंगे. वहीं, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी धर्मानंद शर्मा का कहना है कि उन्होंने नगर पालिका के ठेकेदार को कूड़ा उठाने के निर्देश दे दिए हैं. जल्द ही कूड़ा वहा से हटा दिया जाएगा.