खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा बांटे जा रहे पुष्टाहार में घटतौली का मामला सामने आया है. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी केंद्र पर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने सैंपल भरवा कर पुष्टाहार को सील करवा दिया है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
बता दें, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर-13 में आंगनबाड़ी केंद्र पर छापा मारकर पुष्टाहार में घटतौली का मामला पकड़ा है. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तहसीलदार खटीमा यूसुफ अली को मौके पर बुलाया गया. तहसीलदार द्वारा अपने सामने पुष्टाहार का वजन कराया गया. इस तरह पुष्टाहार में घटतौली पकड़ी गई.
पढ़ें- माया देवी के दरबार पहुंचे पूर्व CM तीरथ, मांगा 2022 में BJP की जीत का आशीर्वाद
तहसीलदार ने कहा कि प्रथम दृष्टया आम जनता की शिकायत सही प्रतीत हो रही है. इस पर उनके द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आंगनबाड़ी के तहत बांटे जा रहे पुष्टाहार के सैंपल लेकर सील कर दिए गए हैं. मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.