काशीपुर: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह आज काशीपुर पहुंचे. अपने कुमाऊं भ्रमण पर निकले प्रीतम सिंह रामनगर जाते समय कुछ देर के लिए काशीपुर में कांग्रेसी नेता जय सिंह गौतम के घर रूके. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था, मगर आजतक किसी को रोजगार नहीं मिला.
सत्ता में बैठे लोगों ने छिना रोजगार
उन्होंने कहा सत्ता में बैठे लोगों ने रोजगार छीनने का काम किया है. उन्होंने कहा आगामी 12 सितंबर को कांग्रेस प्रदेश में प्रत्येक विकासखंड में धरना देगी. साथ ही 23 सितंबर को विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधानसभा के बाहर भी धरना देगी.
पढ़ें- हल्द्वानी: लालकुआं से युवती का अपहरण, परिजनों ने किया हंगामा
मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा
यह धरना किसानों की ऋण माफी, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान, युवाओं को रोजगार देने, बढ़ती हुई महंगाई, कोरोना महामारी और केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों के धरने जैसे विषयों पर किया जाएगा. प्रीतम सिंह ने कहा आज सत्ता पक्ष के विधायक अपनी ही सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगा रहे हैं. नैतिकता के आधार पर त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
पढ़ें- हल्द्वानी: लालकुआं से युवती का अपहरण, परिजनों ने किया हंगामा
प्रदेश में आम आदमी पार्टी की दस्तक के बारे में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में कहीं से कहीं तक भी कोई भविष्य नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में वह अपनी टक्कर किसी से नहीं मानते हैं, क्योंकि आम जनता भारतीय जनता पार्टी से त्रस्त हो चुकी है. अब जनता कांग्रेस की ओर देख रही है.