काशीपुर: सरकार के साथ विपक्षी पार्टियां भी कोरोना महामारी में जरूरतमद लोगों की मदद कर रही है. काशीपुर में सोमवार को जहां कांग्रेस ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था के लिए किचन की शुरूआत की. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी के पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने राजकीय चिकित्सालय में बने कोरोना अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीज और उनके तीमारदारों को पीपीई किट भी बांटी.
काशीपुर में कांग्रेस की किचन शुरू
काशीपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी ने आज होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन किचन की शुरुआत गई. जिसका इसका उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने फीता काटकर किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जो गंभीर विषय है. कोरोना संक्रमण के साथ लोगों पर महंगाई की मार भी पड़ रही है. गरीब परिवार दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं. इसलिए उन परिवार को निःशुल्क भोजन देने के लिए किचन की शुरुआत की है.
महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने बताया कि दोपहर का खाना ऑर्डर करने का समय प्रातः 9 से 10 बजे तक है. जिसकी डिलीवरी दोपहर 1 से 2 बजे तक हो जाएगी. रात का खाना ऑर्डर करने का समय दोपहर 2 से 3 बजे तक है. जिसकी डिलीवरी शाम 6 से 7 तक हो जाएगी.
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया हॉस्पिटल का निरीक्षण
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने शनिवार को एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में बने कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना. साथ ही ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और स्टाफ का हौसला भी बढ़ाया.