ETV Bharat / state

काशीपुर पहुंचे बंशीधर भगत को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे

काशीपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को कांग्रेसियों ने काले झंड़े दिखाए. कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान ठंड में धरने पर बैठा है, लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों में लगे हैं.

Kashipur Banshidhar Bhagat
काशीपुर न्यूज
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 3:23 PM IST

काशीपुर: कृषि कानूनों के खिलाफ जहां देशभर के किसानों में आक्रोश है, तो वहीं, विपक्षी दल इसको मुद्दा बनाए हुए हैं. बीते रोज जसपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को किसानों ने काले झंडे दिखाए थे, आज काशीपुर में कांग्रेसियों ने बंशीधर भगत के काफिले को काले झंडे दिखाए हैं. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच नोकझोंक भी हुई.

काशीपुर पहुंचे बंशीधर भगत को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे.

बता दें कि भाजपा के बंशीधर भगत इन दिनों अपने कुमाऊं भ्रमण पर हैं. बुधवार को काशीपुर में बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा आयोजित कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जैसे ही भगत का काफिला मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी गेस्ट हाउस से बाजपुर रोड स्थित होटल गौतमी हाइट्स में आयोजित कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुआ, तभी जसपुर बस अड्डे के पास कांग्रेसी हाथों में काले झंडे और माथे पर काली पट्टियां बांधकर सड़क पर आ गए और बंशीधर भगत के काशीपुर आगमन का विरोध करने लगे.

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल का कहना है कि दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर बैठा किसान कड़ाके की ठंड से मर रहा है, तो वही भाजपा को प्रदेश में 2022 का चुनाव दिखाई दे रहा है. इसी के चलते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सड़कों पर आकर राजनीति कर रहे हैं.

पढ़ें- पद्मभूषण अनिल जोशी को 16 जनवरी को मिलेगी मानद उपाधि

वहीं, इसको लेकर बंशीधर भगत का कहना है कि विरोध प्रदर्शन करने वाले किसान नहीं, बल्कि कांग्रेसी हैं और प्रायोजित है. कांग्रेस पूरी तरह से हताश और निराश है. उनके पास करने को कुछ नहीं रह गया है.

काशीपुर: कृषि कानूनों के खिलाफ जहां देशभर के किसानों में आक्रोश है, तो वहीं, विपक्षी दल इसको मुद्दा बनाए हुए हैं. बीते रोज जसपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को किसानों ने काले झंडे दिखाए थे, आज काशीपुर में कांग्रेसियों ने बंशीधर भगत के काफिले को काले झंडे दिखाए हैं. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच नोकझोंक भी हुई.

काशीपुर पहुंचे बंशीधर भगत को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे.

बता दें कि भाजपा के बंशीधर भगत इन दिनों अपने कुमाऊं भ्रमण पर हैं. बुधवार को काशीपुर में बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा आयोजित कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जैसे ही भगत का काफिला मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी गेस्ट हाउस से बाजपुर रोड स्थित होटल गौतमी हाइट्स में आयोजित कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुआ, तभी जसपुर बस अड्डे के पास कांग्रेसी हाथों में काले झंडे और माथे पर काली पट्टियां बांधकर सड़क पर आ गए और बंशीधर भगत के काशीपुर आगमन का विरोध करने लगे.

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल का कहना है कि दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर बैठा किसान कड़ाके की ठंड से मर रहा है, तो वही भाजपा को प्रदेश में 2022 का चुनाव दिखाई दे रहा है. इसी के चलते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सड़कों पर आकर राजनीति कर रहे हैं.

पढ़ें- पद्मभूषण अनिल जोशी को 16 जनवरी को मिलेगी मानद उपाधि

वहीं, इसको लेकर बंशीधर भगत का कहना है कि विरोध प्रदर्शन करने वाले किसान नहीं, बल्कि कांग्रेसी हैं और प्रायोजित है. कांग्रेस पूरी तरह से हताश और निराश है. उनके पास करने को कुछ नहीं रह गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.