काशीपुर: शनिवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नगर निगम में देर शाम धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों की मांग थी कि लॉकडाउन के दौरान नगर निगम में आया राशन सड़ने के कगार पर है, जबकि पात्रों को वह राशन नगर निगम प्रशासन ने नहीं दिया. दरअसल, काशीपुर में नगर निगम में मोहल्ला महेशपुरा की कुछ महिलाएं राशन के लिए पहुंची थी, जिन्हें की नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा राशन देने के लिए मना कर दिया गया.
मामले की सूचना मिलने पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसी नगर निगम में पहुंच गए. सहायक नगर आयुक्त आलोक कुमार उनियाल का घेराव किया और बाद में नगर निगम परिसर में कांग्रेसी धरने पर बैठ गए. इस दौरान कांग्रेसियों की मांग थी कि नगर निगम प्रशासन नगर निगम में बने गोदाम को खोलकर राशन दिखाए, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. उनका आरोप था लॉकडाउन के दौरान नगर निगम में गरीबों को बांटने के लिए आया राशन निगम गोदाम सड़ गया है जबकि, गरीबों में राशन वितरित नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें-पुलिस की चेतावनी, सोशल मीडिया चैलेंज हो सकता है घातक
इस पूरे मामले पर सहायक नगर आयुक्त आलोक कुमार उनियाल ने कहा कि कांग्रेसियों की इस शिकायत पर मामले की जांच करा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह राशन पिछले दिनों होम आइसोलेशन तथा कंटेनमेंट जोन में वितरित होने के लिए आया था, जिसके बाद नगर निगम में कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद कुछ दिनों के लिए नगर निगम बंद कर दिया गया था. हो सकता है कि इस दौरान कुछ राशन के पैकेट में दिक्कत आ गई हो बाकी राशन सुरक्षित है और साफ है. उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कहीं संलिप्तता पायी जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.