ETV Bharat / state

काशीपुर में 'घर-घर कांग्रेस' अभियान की शुरुआत, सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन - काशीपुर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

हरीश रावत ने सीएम चेहरा घोषित करने की मांग की है. इसको लेकर जब प्रीतम सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस सोनिया और राहुल गांधी की अगुवाई में सरकार बनाने के लिए कृत संकल्प है.

Kashipur news
कांग्रेस काशीपुर
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:31 PM IST

काशीपुर: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष हृदयेश के नेतृत्व में गुरुवार को काशीपुर में घर-घर कांग्रेस अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान दर्जनों युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई. इस कार्यक्रम से पहले काशीपुर में कांग्रेसियों ने महंगाई और नए कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.

इस दौरान मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. प्रीतम ने कहा कि इस सरकार में नौजवान से लेकर किसान तक सड़क पर हैं. महंगाई और भ्रष्टाचार भी चरम पर है. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमाई हुई हैं. ये सरकार कोरोना से लड़ने में भी पूरी तरह के विफल साबित हुई है. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही सरकारों को देखा है. दोनों में धरती-आसमान का अंतर है. कांग्रेस विकास की बात करती है, जबकी बीजेपी सद्भाव को खत्म करने की बात करती है.

पढ़ें- प्रभारी मंत्री मदन कौशिक पहुंचे उधम सिंह नगर, आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं संग की बैठक

हरीश रावत जो सीएम चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे हैं, उसको लेकर जब प्रीतम सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस सोनिया और राहुल गांधी की अगुवाई में सरकार बनाने के लिए कृत संकल्प है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 चुनाव में युवा अहम भूमिका निभाएंगे. युवाओं की भागीदारी कांग्रेस को और मजबूत बनाएगी. कांग्रेस कार्यकर्ता जी-जान से उत्तराखंड में पार्टी को जिताने में जुट गए हैं. इसके लिए कांग्रेस के नेता घर-घर जाकर अभी से ही लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं.

कार्यक्रम में मौजूद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में आज महिलाओं का अपमान हो रहा हैं. आज देश का किसान सड़कों पर है. इसकी जिम्मेदार केंद्र की बीजेपी सरकार हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुट होकर उत्तराखंड में जीत दर्ज कराने के लिए जुट गए हैं. कार्यकर्ताओं का हुजूम यह बता रहा है कि आने वाला वक्त कांग्रेस का होगा.

काशीपुर: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष हृदयेश के नेतृत्व में गुरुवार को काशीपुर में घर-घर कांग्रेस अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान दर्जनों युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई. इस कार्यक्रम से पहले काशीपुर में कांग्रेसियों ने महंगाई और नए कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.

इस दौरान मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. प्रीतम ने कहा कि इस सरकार में नौजवान से लेकर किसान तक सड़क पर हैं. महंगाई और भ्रष्टाचार भी चरम पर है. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमाई हुई हैं. ये सरकार कोरोना से लड़ने में भी पूरी तरह के विफल साबित हुई है. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही सरकारों को देखा है. दोनों में धरती-आसमान का अंतर है. कांग्रेस विकास की बात करती है, जबकी बीजेपी सद्भाव को खत्म करने की बात करती है.

पढ़ें- प्रभारी मंत्री मदन कौशिक पहुंचे उधम सिंह नगर, आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं संग की बैठक

हरीश रावत जो सीएम चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे हैं, उसको लेकर जब प्रीतम सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस सोनिया और राहुल गांधी की अगुवाई में सरकार बनाने के लिए कृत संकल्प है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 चुनाव में युवा अहम भूमिका निभाएंगे. युवाओं की भागीदारी कांग्रेस को और मजबूत बनाएगी. कांग्रेस कार्यकर्ता जी-जान से उत्तराखंड में पार्टी को जिताने में जुट गए हैं. इसके लिए कांग्रेस के नेता घर-घर जाकर अभी से ही लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं.

कार्यक्रम में मौजूद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में आज महिलाओं का अपमान हो रहा हैं. आज देश का किसान सड़कों पर है. इसकी जिम्मेदार केंद्र की बीजेपी सरकार हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुट होकर उत्तराखंड में जीत दर्ज कराने के लिए जुट गए हैं. कार्यकर्ताओं का हुजूम यह बता रहा है कि आने वाला वक्त कांग्रेस का होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.