गदरपुर/हल्द्वानी/रुद्रपुरः डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस अब केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है. इसी कड़ी में प्रदेशभर में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों का अनोखा विरोध भी देखने का मिला. जहां गदरपुर में बाइक की अर्थी निकाली तो वहीं, हल्द्वानी में ट्रैक्टर को धक्का देकर खेत जोता. वहीं, रुद्रपुर में बाजार में काउंटर खोल कर वाहन चालकों को डीजल के लिए लोन देने की बात भी कही.
गदरपुर
डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर अब विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में जुट गया है. गदरपुर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अच्छे दिन को लेकर मातम भी मनाया. साथ ही बाइक की शव यात्रा भी निकाली. वहीं, यूथ कांग्रेस के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि अच्छे दिन कहां हैं? सरकार साल 2014 में महंगाई और रोजगार के नाम पर सत्ता में आई थी. उस समय मोदी सरकार का नारा था, 'बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार' अच्छे दिन आने वाले हैं लेकिन अब कहां गए?
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन
हल्द्वानी
डीजल और पेट्रोल के दाम में वृद्धि होने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हल्द्वानी के गौलापार के ग्रामीण इलाकों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खेत में ट्रैक्टर को धक्का देकर और रस्सियों से खींचते हुए खेत जोता. साथ ही केंद्र सरकार का विरोध जताया. कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्यूरा ने बताया कि इस समय धान की रोपाई का सीजन है. ऐसे में कृषि कार्य में डीजल की आवश्यकता होती है, लेकिन केंद्र सरकार डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है. जिससे किसान और आम जनता बेहाल है.
रुद्रपुर
देश में लगातार बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल के दामों को लेकर आज व्यपार मंडल ने अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने बाजार में काउंटर खोलकर वाहन चालकों को डीजल के लिए लोन देने की बात कही. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि बीते 20 दिनों में डीजल और पेट्रोल के दामों में भारी उछाल आया है. ऐसे में अब लोगों को डीजल और पेट्रोल डलवाने के लिए लोन की जरूरत पड़ने वाली है. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार से तेल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की. साथ ही मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.