खटीमा: लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियां बंद होने के कारण बदहाली की स्थिति में आ चुकी आम जनता के लिए कांग्रेस पार्टी ने 2 महीने का बिजली और पानी का बिल माफ करने की राज्य सरकार से मांग की है. राजस्थान सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी आम जनता का बिजली और पानी का बिल माफ करे.
बता दें, लॉकडाउन को जंहा प्रदेश में सवा महीना होने को है. वहीं, अब इस दौरान सरकार से आमजनता को रियायत की मांग कांग्रेस की तरफ से उठने लगी है. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ने आज उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेज प्रदेश में राजस्थान सरकार की तर्ज पर आमजनता का दो महीने का बिजली और पानी का बिल माफ करने की मांग की है, ताकि इस संक्रमण काल में आर्थिक संकट झेल रही प्रदेश की जनता को कुछ राहत मिल सके.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के प्राइवेट जॉब करने वाले, व्यापारी, मजदूर सभी घर पर बैठे हुए हैं. लोगों की आर्थिक स्थितियां लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुई हैं.
पढ़े- मसूरी के इतिहास पर बनी डॉक्यूमेंट्री को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
इसलिए कांग्रेस राज्य सरकार से मांग करती है कि लॉकडाउन के दौरान राजस्थान सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार आमजनता से दो महीनें का बिजली व पानी का बिल माफ कर जनता को राहत देने का काम करे, जिससे लॉकडाउन में काम धंधा छोड़ घर पर बैठने को मजबूर लोगों को सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिल सके.