बाजपुर: उधम सिंह नगर के बाजपुर में 20 गांव की करीब 6 हजार एकड़ भूमि प्रकरण तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. अब बाजपुर के कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस के जसपुर विधायक आदेश चौहान ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन दिया है, साथ ही उन्होंने बाजपुर के मामले को सदन में उठाने की भी बात कही है.
बता दें कि बाजपुर के 20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर जिलाधिकारी ने रोक लगा दी है, जिसके बाद से बाजपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में विगत 1 जून से जिलाधिकारी के आदेश को वापस लिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसको लेकर आज जसपुर के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने बाजपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे मौन उपवास का समर्थन किया और किसानों के साथ हो रहे अन्याय को सदन में उठाने की बात कही.
पढ़े- सोनिया और राहुल बोले : चीनी घुसपैठ पर सच बताएं और देश को विश्वास में लें पीएम
उन्होंने कहा कि बाजपुर में कांग्रेस का विधायक ना होने से किसानों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं था, साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री कि सहमति के बिना जिलाधिकारी ने ये आदेश लागू नहीं किया है. वहीं कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि जब तक सरकार किसानों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक नहीं दे देगी तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी.