काशीपुर: कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने सोशल मीडिया पर हो रहा कथित ऑडियो वायरल को लेकर अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है. वायरल वीडियो में उनके शब्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. साथ ही उन्होंने वायरल हो रहे ऑडियो की जांच की मांग की है.
बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ बीते 23 अक्टूबर को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के द्वारा अशोभनीय टिप्पणी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी नेतृत्व ने संज्ञान लिया है. वहीं उन पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने महानगर अध्यक्ष को एक सप्ताह के अंदर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है. मामले की शुरूआत कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के बीते 23 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल एक कथित ऑडियो क्लिप से हुई थी.
पढ़ें-हनीट्रैप मामले में हरीश रावत बोले- ऐसा किया है तो जनता मुझे पत्थर मारकर करे उत्तराखंड से बाहर
जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव खुद नहीं जीतने पर कांग्रेस की मेयर पद की प्रत्याशी रही मुक्ता सिंह को टिकट मिलने पर चुनाव हरवानी की बात कहते दिखे. वहीं उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मनोज जोशी के खिलाफ भी जमकर आग उगले. महानगर अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए वायरल ऑडियो में अपनी आवाज होने से इंकार किया है. सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद पार्टी नेतृत्व ने इसका संज्ञान लिया है.
कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने महानगर अध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा कि अनर्गल बयानबाजी से पार्टी संगठन की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जो महानगर अध्यक्ष पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है. इससे पूर्व भी आपके द्वारा मीडिया व सोशल मीडिया में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए सार्वजनिक बयानबाजी की जाती रही है, जो पार्टी की छवि को धूमिल करने का काम कर रही हैं.
पढ़ें-नैनीतालः बंद सड़कों के कारण मरीज परेशान, वाहन और स्ट्रेचर के सहारे पहुंचाया जा रहा अस्पताल
पार्टी द्वारा दिए गए नोटिस में उन्हें एक सप्ताह के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मुख व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर देने को कहा गया है. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वायरल वीडियो में उनके शब्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए यह घिनौना कृत्य किया गया है, जिसका वह खंडन करते हैं वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समक्ष ऑडियो की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे.