हल्द्वानी/गदरपुर: गदरपुर में उत्तराखंड कांग्रेस की महामंत्री शिल्पी अरोड़ा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पर आरोप लगाते है कि वे अपराधियों को संरक्षण दे रहे है. उल्टा पीड़िता पर केस बनाया जा रहा है. मंत्री अरविंद पांडे खुद आरोपी है लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.
बीजेपी सरकार में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. ये सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुई है. अगर सरकार बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती हैं तो उन्हें सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने किया 'उद्यमिता एवं हिमालय के प्रेरणादायक उद्यमी' का विमोचन
बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की
2022 के विधानसभा चुनाव में अभी एक साल से ज्यादा का वक्त है, लेकिन राजनैतिक पार्टियों और उनके नेताओं ने अभी से अपनी कमर कसनी शुरू कर दी, जहां एक तरफ राजनैतिक पार्टियां अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है तो वहीं अभी से नेताओं ने भी दल बदलना शुरू कर दिया है. रविवार को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बीजेपी और अन्य दलों से आए करीब आधा दर्जन नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि लोगों को बीजेपी सरकार से नाउम्मीदी हाथ लगी है. इसीलिए अब वे कांग्रेस का साथ आ रहे हैं. आने वाले चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. क्योंकि, बीजेपी ने लोगों की उम्मीदों का गला घोंटने का काम किया है.