रुद्रपुरः उधमसिंह नगर जिले के टांडा जंगल से गुजरने वाली सड़क पर गुरुवार सुबह एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कांग्रेस नेता मालती विश्वास के बेटे शिवम विश्वास की मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल हो गया. शिवम की मौत की खबर के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
गुरुवार सुबह पंतनगर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर-हल्द्वानी रोड पर कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार कांग्रेस नेता मालती विश्वास के बेटे शिवम विश्वास की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक विशाल हलदार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आपातकालीन सेवा से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया गया है.
ये भी पढ़ेंः पुलिस ने किया लूट और बाइक चोरी की घटना का खुलासा, 6 गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दोनों दोस्त हल्द्वानी गए थे. गुरुवार सुबह दोनों रुद्रपुर के लिए वापस लौट रहे थे तभी टाडा रेंज के कार्यालय के पास मोड़ पर कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. पुलिस ने घटना की सूचना शिवम के परिजनों को दे दी है. मृतक शिवम के पिता शक्तिफार्म टैगोर नगर निवासी श्याम प्रसाद प्रसिद्ध कारोबारी हैं. उनकी पत्नी मालती विश्वास 2017 में कांग्रेस की सितारगंज से प्रत्याशी रही हैं. हालांकि वो भाजपा प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा से हार गई थीं.