रुद्रपुर: केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर यूथ कांग्रेस ने किसानों के समर्थन और दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान अपनी गंवा चुके किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए ' एक मुट्ठी मिट्टी, शहीदों के नाम ' कार्यक्रम चला रही है. उधम सिंह नगर जनपद में भी इसकी शुरूआत हो गई है.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जनपद के किसानों से अपने खेत से एक मुट्ठी मिट्टी देने का आह्वान करेंगे. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि उत्तराखंड से भेजी जाने वाली मिट्टी से भारत के नक्शे पर उत्तराखंड का मानचित्र बनाकर आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में 20 जनवरी तक 82.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी
बता दें कि 'एक मुट्ठी मिट्टी, शहीदों के नाम ' कार्यक्रम के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी के सभी जिलों से एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र की जाएगी. इस मिट्टी से दिल्ली में भारत का नक्शा तैयार किया जाएगा.