गदरपुर: साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने कमर कस ली है, जिसके चलते दिनेशपुर के कांग्रेस कार्यालय में गदरपुर विधानसभा प्रभारी अलका पाल ने कार्यकर्ताओं ने बैठक की. बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री ममता हालदार व पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रेस प्रभारी अलका पाल ने कहा कि साल 2022 में होने वाले ये बैठक विधानसभा चुनाव को लेकर की गई है. बैठक में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए निर्णय लिया गया है. साथ ही सभी कांग्रेसियों को एकजुट होकर कांग्रेसी की नीतियों को हर लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा गया है.
पढ़ें- देहरादून में दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन, राज्यपाल ने बांटे उपकरण
इस मौके पर अलका पाल ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी कल्याणकारी नीतियों से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है. इसलिए 2022 में निश्चित रूप से उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इस बैठक में यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस से लेकर सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे.