काशीपुर: उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उत्तराखंड की सियासत गर्म हो गई है. कांग्रेस सतपाल महाराज को लेकर सरकार की घेरेबंदी में जुट गई है. वहीं उत्तराखंड सरकार के मंत्री सतपाल महाराज के मामले में बोलने से बच रहे हैं.
काशीपुर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि सरकार की नजर में जनता और मंत्रियों के लिए अलग-अलग कानून व्यवस्था है. यही कारण है कि अभी तक कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सतपाल महाराज और उनके परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर कार्रवाई की बात को टाल गए.
![satpal maharaj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:32_uk-udh-01-rhetoric-on-satpal-maharaj-vis-uk10029_06062020164236_0606f_1591441956_893.jpg)
यह भी पढ़ें-आज और कल देहरादून बंद, पूरा शहर हो रहा सैनेटाइज
बता दें कि, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अपनी पत्नी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. जिसके बाद एहतियातन पूरी कैबिनेट ने खुद के सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया था. लेकिन उत्तराखंड सरकार ने अभी तक सतपाल महाराज के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है, जिसको लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा हुआ है.