रुद्रपुर: 18 मार्च को उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे है. ऐसे में जहां बीजेपी अपने तीन साल के कामकाज को गिना रही है तो वहीं, कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार की विफलताओं को लेकर देव याचना यात्रा निकाली है. सोमवार को कांग्रेस की देव याचना यात्रा रुद्रपुर पहुंची, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया.
इस दौरान यात्रा के संयोजक पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देव याचना यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार की नाकामी को लोगों तक पहुंचाना है.
पढ़ें- जनरल-ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन की हड़ताल शुरू, प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग
नैथानी ने कहा कि कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ 35 बिंदुओं को उठाया है. अगर इन 35 बिंदुओं पर सरकार विचार नहीं करती है तो वह विधानसभा और सचिवालय में तालाबंदी करेंगे. यही नहीं, 15 अगस्त से वह सरकार के खिलाफ जनचेतना, जनसंवाद और जवाब दो यात्रा भी निकालेंगे.
नैथानी ने बताया कि कांग्रेस की देव याचना यात्रा 15 फरवरी को उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद स्थल रामपुर से प्रारंभ हुई थी, जो 13 जिलों में करीब चार से पांच हजार किमी चली. इस दौरान यात्रा तमाम धर्मों के 98 धार्मिक स्थल पर पहुंची. सोमवार को यात्रा अंतिम पड़ाव पर है. यात्रा का समापन खटीमा शहीद आंदोलनकारियों स्थल पर किया जाएगा.
पढ़ें- देव याचना यात्रा के 16 वें दिन गदरपुर पहुंचे कांग्रेसी, त्रिवेंद्र सरकार को बताया जनता विरोधी
तीन मार्च से गैरसैंण में शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर पूर्व मंत्री नैथानी ने कहा कि सरकार बजट सत्र को मात्र चार दिनों में खत्म करना चाहती है, जिसका कांग्रेस जोर-शोर से विरोध करेंगी.