खटीमा: नागरिक अस्पताल में आशा हेल्थ वर्कर्स अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठी हैं. बीते दिन कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी कार्यकर्ताओं के साथ नागरिक अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने धरने में बैठी महिलाओं के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया. इस अवसर पर भुवन कापड़ी ने आंदोलित आशा वर्कर्स से राखी बंधवा उनका मांगों को लेकर कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का वचन दिया. साथ ही आशा वर्कर बहनों को कापड़ी की ओर से राखी का उपहार भी दिया गया.
कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि जहां एक ओर राखी का त्योहार आने वाला है. वहीं, दूसरी ओर खटीमा के नागरिक अस्पताल में आशा वर्कर्स बहनें अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठी हैं. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नागरिक अस्पताल धरना स्थल पर पहुंचकर सभी आशा बहनों के साथ रक्षाबंधन पर्व को मनाया. इस अवसर पर सभी आशा हेल्थ वर्कर्स को उन्होंने आश्वस्त किया कि कांग्रेस उनकी मांगों के साथ तब तक खड़ी है जब तक सरकार उन्हें पूरा नहीं कर देती है.
पढ़ें: गजब! सिटी बस में उग गए पेड़, पुलिस लाइन में की गई थी सीज
इस मौके पर कापड़ी ने कहा कि पुष्कर धामी खटीमा दौरे पर अगर आशा वर्कर्स के धरने स्थल पर आकर उन्हें आश्वस्त करते तो आज यह सभी बहनें आंदोलन समाप्त कर आज राखी पर्व की तैयारी कर रही होती. सही अर्थों में रक्षाबंधन कार्यक्रम तभी सफल होता जब वह आशा बहनों के पास पहुंच कर उन्हें उनकी मांगों को लेकर आश्वस्त करते और वापस देहरादून जाते.