खटीमा/पुरोलाः प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन किया गया. ऐसे में कई जगहों पर प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं कराए हैं. जिससे कई प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. खटीमा में कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत सिंह नामधारी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बन सकते हैं. पुरोला में भी एकमात्र नामांकन होने से रीता पंवार का ब्लॉक प्रमुख बनना तय हो गया है.
खटीमा
खटीमा ब्लॉक प्रमुख पद पर शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत सिंह नामधारी ने नामांकन कराया. यहां एकमात्र नामांकन होने से नामधारी का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना लगभग तय हो गया है. इसके साथ ही ज्येष्ठ प्रमुख पद पर प्रवीण सिंह बिष्ट और कनिष्ठ प्रमुख पद पर सतपाल राणा ने ही अपना नामांकन पर्चा भरा है. जिसके बाद इन दोनों का भी निर्विरोध चयन निश्चित हो गया है.
ये भी पढे़ंः बीजेपी विधायक का ऑडियो वायरल, कहा- 'ब्लॉक प्रमुख हमारा बनाओ, विधायक निधि से काम पाओ'
वहीं, बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी रंजना मौर्या ने ब्लॉक प्रमुख पद पर अपना नामांकन न कराकर कांग्रेस प्रत्याशी के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ कर दिया है. ब्लॉक प्रमुख समेत बाकी पदों पर अन्य किसी प्रत्याशी के नामांकन न होने से निर्विरोध जीत को तय मानकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक सभागार में ही मिठाई बांटकर जश्न मनाया.
ये भी पढे़ंः रुड़की निगम चुनाव: आखिरी वक्त में कांग्रेस ने बदला मेयर पद प्रत्याशी, रिशु राणा ने किया नामांकन
पुरोला
पुरोला ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मात्र एक नामांकन होने से रीता पंवार का ब्लॉक प्रमुख बनना तय हो गया है. 21 सदस्यों के इस सदन में ज्येष्ठ प्रमुख पद पर सरिता और कनिष्ठ प्रमुख पद पर सुभाष नेगी ने नामांकन कराया. ऐसे में एक-एक नामांकन होने से तीनों प्रतिनिधियों का निर्विरोध चुनना तय है.
वहीं, मोरी में ब्लॉक प्रमुख पद पर तीन ज्येष्ठ प्रमुख पद पर 2 और कनिष्ठ प्रमुख पद पर 1 प्रत्याशी ने ही नामांकन करवाया है. उधर, नौगांव में भी ब्लॉक प्रमुख के लिए 2 लोगों ने नामांकन करवाया है. जबकि पुरोला से एक मात्र नामांकन होने के बाद निर्विरोध नवनिर्वाचित प्रमुख ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई के मुद्दों पर प्रमुखता से कार्य करने की बात कही.