खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के अमाउं क्षेत्र में करोड़ों की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. वहीं, कार्य में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने जांच की मांग की. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी और ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर ने मौके पर पहुंचकर कार्य में हो रही अनियमितताओं का निरीक्षण किया. कांग्रेस की शिकायत पर तहसीलदार ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया.
इन दिनों खटीमा के अमाउं क्षेत्र से मुख्य चौराहे तक लगभग 1 किलोमीटर तक सड़क के दोनों किनारे 9 करोड़ से अधिक की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. सौंदर्यीकरण कार्य में ठेकेदार द्वारा लगातार अनियमितता बरते जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं. पूर्व में भी कांग्रेस ने अमाउं क्षेत्र में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत प्रशासन से की थी. वहीं, एक बार फिर अनियमितता की शिकायत पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी व ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर ने सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें: कोटद्वार डिपो कार्यशाला बनने के आसार, शासन ने डीएम को भूमि जांच के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान कांग्रेस नेता ने देखा कि नाली निर्माण में घटिया ईंट का प्रयोग किया गया है. वहीं, ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में लगाई जा रही पीली ईंट की ट्रॉली को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर पकड़ा. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री कापड़ी की शिकायत कर तहसीलदार खटीमा ने मौके का निरीक्षण किया. कार्य में मानक अनुरूप सामग्री नहीं लगाए जाने पर कार्य रुकवा दिया.
कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी ने विभागीय मिलीभगत और क्षेत्रीय विधायक की मौन स्वीकृति का आरोप लगाया. साथ ही सरकारी धन की बंदरबांट पर आंदोलन किए जाने की प्रशासन को चेतावनी भी दी. खटीमा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर ने भी सौन्दर्यीकरण कार्य में अनियमितता को लेकर जांच की मांग की.
निर्माण ठेकेदार का मुंशी निर्माण स्थल पर अव्वल की जगह गलत ईंटों को लगाने की बात कहते हुए, उन्हें हटाने की बात कहता नजर आया. जबकि कांग्रेस की शिकायत पर पहुंचे तहसीलदार यूसफ अली ने निर्माण कार्य में अनियमितता पर निर्माण संस्था के एई, जेई को बुलाए जाने की बात कहते हुए कार्य रुकवा दिया.