ETV Bharat / state

बस के नीचे कुचल कर परिचालक की मौत, संदिग्ध अवस्था में मिला होमगार्ड का शव

खटीमा में बस के नीचे कुचल कर परिचालक की मौत हो गई है. वहीं, उत्तरकाशी में सिरोर पुल के पास एक होमगार्ड अचेत अवस्था में पड़ा मिला. ग्रामीण उपचार उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्रटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

khatima
बस के नीचे कुचल कर परिचालक की मौत
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 8:50 PM IST

खटीमा/उत्तरकाशी: खटीमा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली टू खटीमा चलने वाली ब्लू बर्ड कंपनी की बस के नीचे कुचल कर परिचालक मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. चालक फराह हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.

दरअसल, बस का परिचालक बस के नीचे सो रहा था, तभी अनजाने में चालक ने बस आगे बढ़ा दी, जिसके कारण परिचालक की कुचल कर मौत हो गई. लोगों ने इस हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. SSI लक्ष्मण सिंह ने बताया कि परिचालक का नाम बबलू है. उसकी बस से कुचल कर मौत हो गई है. चालक फरार है, जिसे खोजने में पुलिस की टीम जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, 3 सदस्य गिरफ्तार

संदिग्ध अवस्था में होमगार्ड की मौत

उत्तरकाशी के सिरोर गांव में सिरोर पुल के पास एक होमगार्ड अचेत अवस्था में पड़ा था. ग्रामीणों ने होमगार्ड को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पुहंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा के परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के पिता ने सिरोर गांव के रघुवीर सिंह और गनेशपुर गांव विपिन पंवार पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष खुशीराम पांडे ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

खटीमा/उत्तरकाशी: खटीमा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली टू खटीमा चलने वाली ब्लू बर्ड कंपनी की बस के नीचे कुचल कर परिचालक मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. चालक फराह हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.

दरअसल, बस का परिचालक बस के नीचे सो रहा था, तभी अनजाने में चालक ने बस आगे बढ़ा दी, जिसके कारण परिचालक की कुचल कर मौत हो गई. लोगों ने इस हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. SSI लक्ष्मण सिंह ने बताया कि परिचालक का नाम बबलू है. उसकी बस से कुचल कर मौत हो गई है. चालक फरार है, जिसे खोजने में पुलिस की टीम जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, 3 सदस्य गिरफ्तार

संदिग्ध अवस्था में होमगार्ड की मौत

उत्तरकाशी के सिरोर गांव में सिरोर पुल के पास एक होमगार्ड अचेत अवस्था में पड़ा था. ग्रामीणों ने होमगार्ड को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पुहंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा के परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के पिता ने सिरोर गांव के रघुवीर सिंह और गनेशपुर गांव विपिन पंवार पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष खुशीराम पांडे ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.