ETV Bharat / state

मैनेजर के अपहरण की सूचना से पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप, एक्शन में 'खाकी'

रुद्रपुर में आवास विकास (Rudrapur Awas Vikas) स्थित आईलेट कोचिंग सेंटर के मैनेजर के अपहरण की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और टीमों का गठन कर अपहृत व्यक्ति की तलाश तेज कर दी है. जानकारी के मुताबिक दोपहर में कुछ लोग कोचिंग के बाहर वाहन से पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने मैनेजर को बाहर बुलाया और उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गए.

Rudrapur Police
रुद्रपुर पुलिस
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 8:32 AM IST

Updated : Jun 23, 2022, 8:51 AM IST

रुद्रपुर: आवास विकास (Rudrapur Awas Vikas) स्थित आईलेट कोचिंग सेंटर के मैनेजर के अपहरण की सूचना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है.आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और अपहृत व्यक्ति की खोजबीन में जुट गई है. पुलिस ने कई टीमों का गठन कर तलाश कर रही है. अपहरणकर्ताओं द्वारा मैनेजर के फोन से कॉल कर मालिक से फिरौती मांगी गई है.

रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र में सतवंत नाम का व्यक्ति कैंडिड इमीग्रेशन आईलेट कोचिंग सेंटर में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. बीते देर रात सतवंत के फोन से मालिक को फोन किया गया और सतवंत को कब्जे में होने की बात कही गई. जिसके बाद आईलेट कोचिंग के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी के मुताबिक दोपहर में कुछ लोग कोचिंग के बाहर वाहन से पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने मैनेजर को बाहर बुलाया और उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गए.

पढ़ें-मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर ठगी का आरोपी जाकिर गिरफ्तार, उत्तराखंड STF ने उड़ीसा से दबोचा

जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आसपास के सभी थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और जानकारियां एकत्रित की गई. घटना की सूचना पर सीओ अभय सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और जानकारी ली, वहीं पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया है. सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कोचिंग का मैनेजर बीते दिन 3 बजे से गायब है, फिलहाल पुलिस सतवंत की तलाश कर रही है.

रुद्रपुर: आवास विकास (Rudrapur Awas Vikas) स्थित आईलेट कोचिंग सेंटर के मैनेजर के अपहरण की सूचना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है.आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और अपहृत व्यक्ति की खोजबीन में जुट गई है. पुलिस ने कई टीमों का गठन कर तलाश कर रही है. अपहरणकर्ताओं द्वारा मैनेजर के फोन से कॉल कर मालिक से फिरौती मांगी गई है.

रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र में सतवंत नाम का व्यक्ति कैंडिड इमीग्रेशन आईलेट कोचिंग सेंटर में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. बीते देर रात सतवंत के फोन से मालिक को फोन किया गया और सतवंत को कब्जे में होने की बात कही गई. जिसके बाद आईलेट कोचिंग के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी के मुताबिक दोपहर में कुछ लोग कोचिंग के बाहर वाहन से पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने मैनेजर को बाहर बुलाया और उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गए.

पढ़ें-मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर ठगी का आरोपी जाकिर गिरफ्तार, उत्तराखंड STF ने उड़ीसा से दबोचा

जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आसपास के सभी थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और जानकारियां एकत्रित की गई. घटना की सूचना पर सीओ अभय सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और जानकारी ली, वहीं पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया है. सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कोचिंग का मैनेजर बीते दिन 3 बजे से गायब है, फिलहाल पुलिस सतवंत की तलाश कर रही है.

Last Updated : Jun 23, 2022, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.