काशीपुर: राजकीय चिकित्सालय में देर रात आग लगने के मामले में सीएमओ ऊधम सिंह नगर डॉ. देवेंद्र पंचपाल ने आज काशीपुर पहुंचकर घटना के बारे में चिकित्सालय प्रबंधन से जानकारी ली. आपको बता दें कि देर रात रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में रखी संबंधित सामग्री में अचानक आग लग गयी. अचानक आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
वहीं, आज सीएमओ उधम सिंह नगर डॉक्टर देवेंद्र सिंह पंचपाल ने राजकीय चिकित्सालय में प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद देर रात तक वह राजकीय चिकित्सालय प्रबंधन के संपर्क में थे. आज यहां आकर निरीक्षण किया और राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम गठित कर, 15 दिनों में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिगंगा में बनी झील की गहराई नापेंगे नौसेना के गोताखोर, रिपोर्ट के आधार कार्रवाई
इस टीम में तीन डॉक्टर, एक चीफ फार्मेसिस्ट तथा एक मेट्रन शामिल हैं. साथ ही उन्होंने जांच में सहयोग के लिए हॉस्पिटल तथा हॉस्पिटल कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे रिकॉर्डिंग को सेव करने के निर्देश दिए हैं. राजकीय चिकित्सालय प्रबंधन ने 20 लाख रुपये के नुकसान का आकलन करके दिया है. आग में जो सामान जला है, वह किसी निजी कंपनी द्वारा चिकित्सालय को डोनेट किया गया था.
अस्पताल प्रबंधन ने कोविड-19 के लिए डोनेट किए गए सामान जिसमें पीपीई किट भी थीं, लापरवाही से रखा हुआ था. जिस वजह से यह अग्निकांड हुआ. समय रहते मरीजों को आग लगे हुए स्थान वाले वार्ड से हटा लिया गया, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.