खटीमा: पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. खटीमा में 22 कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच हुआ है. वहीं, सीएमओ डॉ. पंचपाल ने खटीमा नागरिक अस्पताल का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया.
सीएमओ डॉ. पंचपाल ने नागरिक खटीमा अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमओ ने प्राइवेट अस्पताल के संचालकों और आईएमए से बात कर कोविड सेंटर में अपनी सेवाएं देने की बात कही. उन्होंने स्वास्थ विभाग के स्टाफ से कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, सीएमओ डॉ. पंचपाल ने पैथोलॉजी लैबों में अनियमितताओं को लेकर कर्मियों को फटकार लगाई.
पढ़ें:कोरोना संकटः गणेश जोशी बोले- केवल अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों को हो ऑक्सीजन सप्लाई
वहीं, क्षेत्र में चार रैपिड टेस्ट के बाद कोरोना मरीजों की संख्या कुल 22 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया जारी की है. वहीं, दिल्ली से खटीमा लौटे कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है.