खटीमा: आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीरेंद्र सिंह राणा के घर पहुंचे. सीएम ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया. साथ ही सीएम ने शहीद के परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिया. शहीद के पिता सीएम से मुलाकात करते हुए पाकिस्तान से उनके बेटे की शहादत का बदला लेने की मांग की. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह के साथ नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी भी मौजूद थे.
शहीद वीरेंद्र सिंह राणा के घर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनकी फोटो पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही सीएम ने इस दौरान शहीद परिवार को ढांढस बंधाया. सीएम ने राज्य सरकार की तरफ से उनके परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य सरकार द्वारा शहीद के लिये की गयी सभी घोषणाओं को पूरा करने और शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की बात कही.
इस दौरान सीएम के साथ भगत सिंह कोश्यारी मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत करते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आज युवा देश के काम आ रहा है. शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. शहीदों की शहादत का बदला जरूर लिया जायेगा. सीएम त्रिवेंद्र से बाचचीत करते हुए शहीद के पिता दीवान सिंह राणा ने नम आंखों से बेटे की शहादत का बदला लेने की बात कही. दीवान सिंह राणा ने बताया कि सीएम ने परिवार की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है.