रुद्रपुरः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर पहुंचे, जहां पर उन्होंने यूएस कार्निवल के तहत आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की. साथ ही वे इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम में भी पहुंचे. वहीं, पूरे दौरे में सीएम सरकार के कार्यों को गिनाते हुए नजर आए.
गौर हो कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को शनिवार सुबह 11 बजे रुद्रपुर पुलिस लाइन में पहुंचना था, लेकिन कोहरे और बादल के कारण उनका चॉपर पुलिस लाइन में नहीं उतर पाया. जिसके बाद उनके हेलीकॉप्टर को नैनीताल में उतारा गया. जहां से वे कार के जरिए उधम सिंह नगर पहुंचे और गूलरभोज बोर जलाशय में नेशनल कयाकिंग/केनोइंग प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.
ये भी पढ़ेंः मिशन 2022 के लिए अभी से जुटे बंशीधर भगत, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
वहीं, सीएम रुद्रपुर के गांधी पार्क में चल रहे सरस मेला और यूएस कार्निवल में भी पहुंचे. जिसके बाद वे मिशन खुशियों के तहत चयनित लाभार्थियों के लिए आयोजित बहुउद्देशीय शिविर भी गए. वहीं, देर शाम रुद्रपुर के एक निजी होटल में आयोजित इन्वेस्टर मीट में पहुंचकर उन्होंने उद्योगपतियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने उद्योगों को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा की.
उधर, रुद्रपुर में सीएम त्रिवेंद्र ने अपने कामों को भी खूब गिनाया. उन्होंने कहा कि रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. जबकि, किच्छा में मॉडल कॉलेज के निर्माण के लिए जल्द कार्य शुरू किया जाएगा.