उधम सिंह नगर: रविवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने आरएसएस संगठन के कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने आरएसएस खनिज विकास परिषद के अध्यक्ष राजकुमार के पिता के देहांत पर शोक संवेदना व्यक्त की. सीएम ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बधाते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र आज उधम सिंह नगर पहुंचे थे. उन्होंने काशीपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. यहां उन्होंने आवास विकास स्थित आरएसएस संगठन के व्यवस्था प्रमुख राजकुमार खनिजों के पिता के देहांत पर शोक संवेदना व्यक्त की.
इस दौरान उनके साथ सांसद अजय भट्ट, वन निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, खटीमा विधायक पुष्कर धामी भी मौजूद रहे.