रुद्रपुर: विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी आजकल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तूफानी दौरे कर रहे हैं. इस दौरान वे तमाम जिलों में विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सीएम धामी आज रुद्रपुर पहुंचे हैं. सीएम के रुद्रपुर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
वहीं, रुद्रपुर पहुंचने पर सीएम धामी ने यहां सर्व समाज कल्याण समिति लघु उद्योग द्वारा आयोजित पांचवें सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने 24 जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की.
पढ़ें- उत्तराखंड@21: वादों को पूरा करने में 21 साल भी पड़े कम, जनता को दिखाए गए 'हसीन' सपने
इस दौरान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे. दोपहर बाद बारात गल्ला मंडी से चल कर ट्रांज़िट कैंप फुटबाल मैदान में पहुंची. जहां पर हिन्दू रीति रिवाज के साथ 24 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सर्व समाज कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समिति द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है. लोगों के सहयोग से समाज मे बेहतर काम होते हैं.
पढ़ें- गंगा में विसर्जित हुईं मां भारती के महायोद्धा बिपिन रावत की अस्थियां, दोनों बेटियों ने निभाई रीति
इस दौरान सीएम धामी ने जनता को संबोधित करते हुए सीडीएस बिपिन रावत को याद किया. उन्होंने कहा देश जब उत्तराखंड के शेर बिपिन रावत के निधन पर गमगीन था, तब कांग्रेस नेता चुनावी कैंपेन लॉन्च कर जश्न मना रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति के लिए धिक्कार है.
पढ़ें- फिर एक बार अनशन की राह पर मातृ सदन, गंगा में खनन के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे स्वामी शिवानंद
बता दें इससे पहले सीएम धामी यहां सरस मेले के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे थे. तब सीएम धामी ने महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की थी. यहां उन्होंने सार्वजनिक स्थल पर हस्तशिल्प के स्टॉल लगाये जाने की बात कही थी. अब एक बार फिर से रुद्रपुरवासियों को सीएम के दौरे से कई उम्मीदें हैं.