खटीमा: छठ पर्व पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) अपने विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे. जहां धामी ने विभिन्न स्थानों पर हो रही छठ पूजा (Chhath Puja) में भाग लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सूर्य देवता से सभी देशवासियों के लिए खुशहाली मांगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर आज खटीमा विधानसभा पहुंचे. इस दौरान सीएम नौसर गांव पहुंचकर छठ पूजा में शामिल हुए. वहीं, श्रद्धालु महिलाओं ने मुख्यमंत्री का तिलक लगाकर स्वागत किया. नौसर गांव में मुख्यमंत्री ने छठ पूजा में महिलाओं के साथ पूजा की.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja: डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित, हरकी पैड़ी पर उमड़ा आस्था का सैलाब
इस दौरान पूर्वांचल समाज (Purvanchal Samaj) के लोगों ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाई. 9 साल बाद मुख्यमंत्री ने बडिया गांव और बरी गांव में भी छठ पूजा में भाग लिया. मुख्यमंत्री धामी ने देश और प्रदेशवासियों को छठ पर्व की बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा छठ पर्व पर सूर्य देव सभी लोगों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें.