खटीमाः देश के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में भाजपा कार्यालय पर ध्वजारोहण किया. 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड वासियों को शुभकामनाएं दी.
उधमसिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने चुनाव कार्यालय में 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडारोहण किया. इस दौरान समस्त देश और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को पूरा देश धूमधाम से मनाता है. इसी उपलक्ष्य में खटीमा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यालय में भी झंडारोहण कर इस पर्व को धूमधाम से मनाया गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया ध्वजारोहण, पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान
रुद्रपुर पुलिस लाइन में परेड का आयोजनः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर पुलिस लाइन में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान पुलिस विभाग की ओर से परेड का आयोजन किया गया. डीएम युगल किशोर पंत और डीआईजी/एसएसपी बरिंदर जीत सिंह द्वारा पुलिस परेड की सलामी ली गई. कोविड संक्रमण को देखते हुए रंगारंग कार्यक्रमों को रद्द किया गया था. परेड में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी अपनी झांकियों को प्रस्तुत किया गया. जिलाधिकारी ने 14 फरवरी को सभी से मतदान करने की अपील भी की.