ETV Bharat / state

जसपुर: 9 योजनाओं का CM धामी ने किया शिलान्यास, नया स्टेडियम बनाने की घोषणा

जसपुर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 9 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम धामी ने जसपुर में एक स्टेडियम बनाने की घोषणा की.

CM Pushar Singh Dhami
सीएम धामी ने किया शिलान्यास
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 9:45 PM IST

काशीपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जसपुर में 15 करोड़ 89 लाख 23 हजार रुपये के 9 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जसपुर में एक नई स्टेडियम की घोषणा की. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपने एक दिवसीय दौरे पर जसपुर पहुंचे. जहां पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जसपुर में पतरामपुर रोड पर स्थित मंडी समिति के प्रांगण में 1589.23 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया. मंच से उन्होंने किसानों के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का बखान किया. उन्होंने कहा कि जसपुर ऐतिहासिक भूमि है. मैं इस ऐतिहासिक भूमि को नमन करता हूं. जसपुर किसान बाहुल्य क्षेत्र और औद्योगिक नगरी भी है. बीते रोज हमने सितारगंज शुगर मिल को शुरू किया है.

सीएम धामी ने किया शिलान्यास

उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से समाज के हर तबके के साथ-साथ सरकार भी प्रभावित हुई है. हमने प्रयास किया है कि समाज की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान किया जाए. हमने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश का अध्ययन करने के बाद यह तय किया कि हमारी सरकार किसानों के साथ उनके सहयोगी और उनके साझेदार के रूप में खड़ी होगी.

ये भी पढ़ें: खटीमाः शहीद सम्मान यात्रा में शामिल हुए CM धामी, शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

हमने गन्ने की अगेती प्रजाति की फसल का मूल्य 355 रुपये और सामान्य प्रजाति के लिए ₹345 किया है. साथ ही भाड़े को ₹11 से घटाकर 9.50 रुपए घोषित किया है. पिछले साल की तुलना में इस बार 29.50 अधिक रुपये गन्ने का मूल्य मिलेगा. प्रदेश की सड़कों पर और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्र की सड़कों पर जिस तेजी से काम हुआ है, उसके लिए मोदी सरकार बधाई की पात्र है.

उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिनके कार्ड बने हुए हैं. इसके पैनल में जो भी अस्पताल आते हैं, उनमें इलाज में किसी भी तरह की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्थानीय नेताओं द्वारा जसपुर में स्टेडियम की मांग पर उन्होंने कहा कि यहां पर स्टेडियम बनना चाहिए. चाहे वह सिडकुल की जमीन पर बने या किसी अन्य जमीन पर बनेय स्टेडियम बनेगा मैं इसकी घोषणा करता हूं.

उन्होंने कहा भोगपुर क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित किए जाने के लिए जो भी प्रक्रिया होगी, वह सरकार द्वारा पूरी की जाएगी. इस दौरान उन्होंने देवस्थानम बोर्ड भंग को लेकर हरीश रावत द्वारा उठाए गए सवाल पर कहा कि हम जो भी काम कर रहे हैं, वह उत्तराखंड के हित में कर रहे हैं. कुछ लोग चुनाव की वजह से अपने एजेंडे सेट करते हैं. जिसकी जैसी दृष्टि, उसकी वैसी सृष्टि.

काशीपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जसपुर में 15 करोड़ 89 लाख 23 हजार रुपये के 9 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जसपुर में एक नई स्टेडियम की घोषणा की. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपने एक दिवसीय दौरे पर जसपुर पहुंचे. जहां पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जसपुर में पतरामपुर रोड पर स्थित मंडी समिति के प्रांगण में 1589.23 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया. मंच से उन्होंने किसानों के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का बखान किया. उन्होंने कहा कि जसपुर ऐतिहासिक भूमि है. मैं इस ऐतिहासिक भूमि को नमन करता हूं. जसपुर किसान बाहुल्य क्षेत्र और औद्योगिक नगरी भी है. बीते रोज हमने सितारगंज शुगर मिल को शुरू किया है.

सीएम धामी ने किया शिलान्यास

उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से समाज के हर तबके के साथ-साथ सरकार भी प्रभावित हुई है. हमने प्रयास किया है कि समाज की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान किया जाए. हमने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश का अध्ययन करने के बाद यह तय किया कि हमारी सरकार किसानों के साथ उनके सहयोगी और उनके साझेदार के रूप में खड़ी होगी.

ये भी पढ़ें: खटीमाः शहीद सम्मान यात्रा में शामिल हुए CM धामी, शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

हमने गन्ने की अगेती प्रजाति की फसल का मूल्य 355 रुपये और सामान्य प्रजाति के लिए ₹345 किया है. साथ ही भाड़े को ₹11 से घटाकर 9.50 रुपए घोषित किया है. पिछले साल की तुलना में इस बार 29.50 अधिक रुपये गन्ने का मूल्य मिलेगा. प्रदेश की सड़कों पर और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्र की सड़कों पर जिस तेजी से काम हुआ है, उसके लिए मोदी सरकार बधाई की पात्र है.

उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिनके कार्ड बने हुए हैं. इसके पैनल में जो भी अस्पताल आते हैं, उनमें इलाज में किसी भी तरह की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्थानीय नेताओं द्वारा जसपुर में स्टेडियम की मांग पर उन्होंने कहा कि यहां पर स्टेडियम बनना चाहिए. चाहे वह सिडकुल की जमीन पर बने या किसी अन्य जमीन पर बनेय स्टेडियम बनेगा मैं इसकी घोषणा करता हूं.

उन्होंने कहा भोगपुर क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित किए जाने के लिए जो भी प्रक्रिया होगी, वह सरकार द्वारा पूरी की जाएगी. इस दौरान उन्होंने देवस्थानम बोर्ड भंग को लेकर हरीश रावत द्वारा उठाए गए सवाल पर कहा कि हम जो भी काम कर रहे हैं, वह उत्तराखंड के हित में कर रहे हैं. कुछ लोग चुनाव की वजह से अपने एजेंडे सेट करते हैं. जिसकी जैसी दृष्टि, उसकी वैसी सृष्टि.

Last Updated : Nov 30, 2021, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.