काशीपुर: एक दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाजपुर की जनता के लिए 93 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें 53 करोड़ की योजनाओं लोकार्पण किया. सीएम त्रिवेंद्र बाजपुर मंडी समिति के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
सीएम त्रिवेंद्र शनिवार को उधम सिंह नगर के दौरे पर थे. सबसे पहले वो खटीमा पहुंचे, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके बाद वो हेलिकॉप्टर से सीधे बाजपुर पहुंचे. यहां कार्यक्रम में नैनीताल से बीजेपी सांसद भगत सिंह कोशयारी और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य समेत बीजेपी के कई स्थानीय नेता मौजूद थे.
इस दौरान उन्होंने कुल 93 करोड़ की योजनाओं को शिलान्यास किया. जिसमें जनजाति के बच्चों के लिए दो एकलव्य विद्यालय और 1 सेंट्रल स्कूल शामिल हैं. सीएम ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात बताया है. उन्होंने कहा कि आज पूरे जिले में ढाई सौ करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है. जिसमें अकेले बाजपुर को 93 करोड़ रुपए की सौगात मिली है.