काशीपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) 3 अक्टूबर को काशीपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम धामी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 9 प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही 7700 परिवारों को मकान आवंटित किए जाएंगे. इसके उपरांत सीएम धामी नगर में स्थित मां मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. सीएम धामी के दौरे को लेकर प्रशासन और पार्टी पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं.
अपर आयुक्त आवास पीसी दुम्का (Additional Commissioner PC Dumka) ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान पीसी दुमका ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों के निर्माण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. तीन अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ प्रदेश के आवासीय मंत्री भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 हजार से अधिक आवासों का निर्माण किया जा रहा है. कार्यक्रम उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज प्रेक्षागृह में होगा.
भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा (MLA Trilok Singh Cheema) के कार्यालय पर पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक मीटिंग का आयोजन किया गया. जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना ने बताया कि 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत जिले की 9 शहरों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जिसमें आवास बनने के बाद 7700 परिवारों को मकान आवंटित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि 2024 तक जरूरतमंद परिवारों के पास अपना मकान हो.
पढ़ें- Ankita Bhandari Case: चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए
योजना के तहत एक लाख रुपए राज्य सरकार और केंद्र सरकार डेढ़ लाख रुपये साथ ही बैंक बिना गारंटी के लोन देगी. बैठक में वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, भाजपा नेता गुरविंदर सिंह चंडोक उपस्थित रहे.