गदरपुरः देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले गूलरभोज में सफाई कर्मचारियों ने जमकर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही गुलरभोज पुलिस चौकी का घेराव कर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान उन्होंने चेयरमैन पति समेत प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की.
गौर हो कि, गदरपुर के गूलरभोज नगर पंचायत में बीते 12 दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर सफाईकर्मी धरना दे रहे थे. जहां पुलिसकर्मियों ने धरना करने पर उन पर लाठियां भी भांजी और उन्हें धरनास्थल से खदेड़ा. साथ ही छह कर्मियों पर मुकदमा भी दर्ज किया था. जिसके विरोध में शुक्रवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह के नेतृत्व में करीब 60 सफाईकर्मियों ने गूलरभोज पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अभद्र व्यवहार, लाठीचार्ज समेत उन पर दर्ज मुकदमे को लेकर विरोध जताया.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा: पिता ने पहले 10 साल के बेटे को दिया कीटनाशक, फिर की आत्महत्या की कोशिश
वहीं, सफाईकर्मियों ने चेयरमैन पति तरुण दुबे के खिलाफ अभद्र व्यवहार और जातीय भेदभाव करने के लिए एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की. साथ ही सफाईकर्मियों पर दर्ज मुकदमे वापस करने को कहा. हटाए गए सफाई कर्मचारियों को दोबारा काम पर लगाने की गुहार भी लगाई. वहीं, मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.