ETV Bharat / state

ओवरटेक को लेकर भीड़े दो पक्ष, पुलिस के सामने जमकर हुई हाथापाई

रुद्रपुर बाजार में ओवरटेक को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने लेकर आई है. मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है.

rudrapur clash news
रुद्रपुर मारपीट
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 6:28 PM IST

रुद्रपुरः कोतवाली क्षेत्र के एक बाजार में मामूली सी बात को लेकर दो समुदाय के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच हाथापाई तक हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को जैसे-तैसे शांत कराया और झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले आई. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों का जमावड़ा कोतवाली में लगने लगा. भीड़ को देखते हुए कोतवाली में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है.

ओवरटेक को लेकर भीड़े दो पक्ष.

जानकारी के मुताबिक, सिख युवक भूपेंद्र सिंह और प्रगट सिंह अपनी बाइक से जा रहे थे. तभी डीडी चौक के पास ओवरटेक को लेकर जीसान और मौ. फुरखान से कहासुनी हुई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होकर मारने पर उतारू हो गई. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों के लोगों को शांत किया और कोतवाली ले आई.

ये भी पढ़ेंः फौजी के खाते से ठगों ने उड़ाए 60 हजार, शिकायत दर्ज

एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि दो पक्षों के बीच मामूली विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी ने मामले को शांत कराया. साथ ही दोनों पक्षो को थाने लाया गया है. दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी जा रही है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रुद्रपुरः कोतवाली क्षेत्र के एक बाजार में मामूली सी बात को लेकर दो समुदाय के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच हाथापाई तक हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को जैसे-तैसे शांत कराया और झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले आई. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों का जमावड़ा कोतवाली में लगने लगा. भीड़ को देखते हुए कोतवाली में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है.

ओवरटेक को लेकर भीड़े दो पक्ष.

जानकारी के मुताबिक, सिख युवक भूपेंद्र सिंह और प्रगट सिंह अपनी बाइक से जा रहे थे. तभी डीडी चौक के पास ओवरटेक को लेकर जीसान और मौ. फुरखान से कहासुनी हुई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होकर मारने पर उतारू हो गई. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों के लोगों को शांत किया और कोतवाली ले आई.

ये भी पढ़ेंः फौजी के खाते से ठगों ने उड़ाए 60 हजार, शिकायत दर्ज

एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि दो पक्षों के बीच मामूली विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी ने मामले को शांत कराया. साथ ही दोनों पक्षो को थाने लाया गया है. दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी जा रही है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.