ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पानी में डूबने से बच्चे की मौत, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:01 PM IST

गोरखपुर से अपनी नानी के घर रुद्रपुर आए एक बच्चे की मंगलवार को पानी में डूबने से मौत हो गई है. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Rudrapur
पानी में डूबने से बच्चे की मौत

रुद्रपुर: उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से रूद्रपुर अपनी नानी के घर आए एक बच्चे की मंगलवार को रूद्रपुर गैस एजेंसी परिसर में हुए जलभराव में डूबकर मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जाच में जुट गई है. वहीं, बच्चे कि मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले गोरखपुर निवासी मुन्ना लाल का 14 वर्षीय बेटा मुकेश कुमार गैस एजेंसी स्थित मंदिर की पुजारिन यानी कि अपनी नानी के यहां आया हुआ था. वहीं, आज दोपहर 12 बजे मुकेश अपनी नानी को बिना बताएं गैस एजेंसी में भरे पानी में नहाने चला गया, लेकिन वहां पानी ज्यादा होने के कारण उसकी डूबकर मौत हो गई. काफी देर बाद जब उसकी नानी ने मुकेश की खोजबीन की तो मुकेश का शव पानी तैरता दिखाई दिया. मुकेश का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया.

पढ़े- लॉकडाउन के बाद बढ़ी सेकेंड हैंड कार की डिमांड, इन गाड़ियों की डिमांड में उछाल

वहीं, सूचना मिलने पर बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवाया, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक बालक मानसिक रूप से बीमार भी चल रहा था. चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि बच्चे की मौत प्रथम दृष्टया में डूबने प्रतीत हो रही है मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा, बावजूद इसके पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रुद्रपुर: उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से रूद्रपुर अपनी नानी के घर आए एक बच्चे की मंगलवार को रूद्रपुर गैस एजेंसी परिसर में हुए जलभराव में डूबकर मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जाच में जुट गई है. वहीं, बच्चे कि मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले गोरखपुर निवासी मुन्ना लाल का 14 वर्षीय बेटा मुकेश कुमार गैस एजेंसी स्थित मंदिर की पुजारिन यानी कि अपनी नानी के यहां आया हुआ था. वहीं, आज दोपहर 12 बजे मुकेश अपनी नानी को बिना बताएं गैस एजेंसी में भरे पानी में नहाने चला गया, लेकिन वहां पानी ज्यादा होने के कारण उसकी डूबकर मौत हो गई. काफी देर बाद जब उसकी नानी ने मुकेश की खोजबीन की तो मुकेश का शव पानी तैरता दिखाई दिया. मुकेश का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया.

पढ़े- लॉकडाउन के बाद बढ़ी सेकेंड हैंड कार की डिमांड, इन गाड़ियों की डिमांड में उछाल

वहीं, सूचना मिलने पर बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवाया, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक बालक मानसिक रूप से बीमार भी चल रहा था. चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि बच्चे की मौत प्रथम दृष्टया में डूबने प्रतीत हो रही है मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा, बावजूद इसके पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.